क्षेत्रीय
22-Oct-2025
...


सतनामी समाज के विकास पर हुई विस्तृत चर्चा कोरबा (ईएमएस) विगत दिनों छत्तीसगढ़ शासन के तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग के कैबिनेट मंत्री तथा सतनामी समाज के धर्मगुरु गुरु खुशवंत साहेब एवं छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व मंत्री माननीय टंक राम वर्मा का कोरबा नगर में आगमन हुआ। इस अवसर पर कोरबा जिले के सतनामी समाज के वरिष्ठ जनों ने दोनों अतिथियों का गर्मजोशी से भव्य स्वागत किया और समाज की गतिविधियों, संगठनात्मक मजबूती तथा विकास को लेकर विस्तृत चर्चा की। इस अवसर पर अपने संबोधन में कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने कहा कि “सतनामी समाज का इतिहास गौरवशाली रहा है। समाज की किसी भी समस्या के निराकरण के लिए मैं सदैव तत्पर रहूंगा। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि समाज के सभी लोग संगठित रहें, तभी वास्तविक विकास संभव है।” उन्होंने आगे कहा कि समाज की एकजुटता ही उसकी सबसे बड़ी ताकत है, और इस एकता को बनाए रखने के लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा। कार्यक्रम के दौरान समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों में अखिल भारतीय सतनामी युवा कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष मनीराम जांगड़े, नारायण लाल कुर्रे, यू.आर. महिलागे, आर.डी. भारद्वाज, नरेश टंडन, राजेश लहरे, बबलू डहरिया, सुनीता पाटले, सरजू अजय राज महंत, रामचंद्र पाटले, जे.पी. कोसले, लखनलाल लहरे, त्रिवेंद्र आदिले सहित समाज के अन्य गणमान्य सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष गोपाल मोदी, पूर्व जिला अध्यक्ष राजीव सिंह, दिनेश वैष्णव, प्रकाश पालीवाल सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे। 22 अक्टूबर / मित्तल