क्षेत्रीय
22-Oct-2025
...


- मजदूर ने खेत में पेड़ पर लगाई फांसी भोपाल(ईएमएस)। पिपलानी थाना इलाके में जहॉ एक अधेड़ ने शराब के नशे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली वहीं बिलखिरिया इलाके में एक मजदूर खेत पर फंदे पर झूल गया। पुलिस ने बताया कि खजूरी कला में रने वाला भगवत कुशवाहा पुत्र मांगीलाल कुशवाहा (50) मेंहनत-मजूदरी का काम करता था। बीते दिन वह शराब के नशे में घर पहुचां जहॉ परिवार वालो से शराब पीने की बात को लेकर उसकी मामूली कहासुनी हो गई थी। इसके बाद वह घर वालों से फांसी लगाने की बात कहने लगा। लेकिन परिजन समझे कि वह शराब के नशे में मजाक कर रहा है। बाद में भगवत ने अपने कमरे में जाकर फांसी लगा ली। उधर बिलखिरिया पुलिस ने बताया कि मुकेश सेन पुत्र गोरेलाल सेन (32) का परिवार खेती-किसानी करता है, इसके साथ ही मुकेश मेहनत-मजदूरी भी करता था। बीते दिन उसने अपने खेत पर लगे पेड़ पर फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। दोनो ही हादसो में सूचना मिलने पर संबधित थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शवो को पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपते हुए कारणो की जॉच शुरु कर दी है। जुनेद / 22 अक्टूबर