क्षेत्रीय
22-Oct-2025
...


कोरबा (ईएमएस) दीपावली के पावन पर्व के अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. चरणदास महंत से उनके रायपुर स्थित शासकीय निवास में जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पं. बलराम प्रसाद पाण्डेय के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सौजन्य भेंट-मुलाकात की। इस अवसर पर बलराम दास वैष्णव, महेंद्र सिदार और सनी यादव सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने दीपों के इस पर्व की शुभकामनाएं देते हुए डॉ. महंत को उनके स्वस्थ, दीर्घायु एवं सफल सार्वजनिक जीवन की मंगलकामनाएं दीं। डॉ. महंत ने सभी आगंतुकों का आत्मीय स्वागत करते हुए कहा कि “दीपावली केवल प्रकाश का नहीं, बल्कि आपसी प्रेम, सद्भाव और एकता का पर्व है। यह पर्व हमें अंधकार से प्रकाश, निराशा से आशा और बुराई पर अच्छाई की विजय का संदेश देता है। समाज में भाईचारा और पारस्परिक सहयोग ही सच्ची दीपावली है।” मुलाकात के दौरान सौहार्दपूर्ण और पारिवारिक वातावरण में दीपावली की बधाइयों और शुभकामनाओं का आदान-प्रदान हुआ। कार्यकर्ताओं ने बताया कि डॉ. महंत हमेशा कार्यकर्ताओं के बीच स्नेह और प्रेरणा का स्रोत रहे हैं। उन्होंने कहा कि महंत जी का सादा जीवन और जनसेवा के प्रति समर्पण पूरे संगठन के लिए अनुकरणीय है। 22 अक्टूबर / मित्तल