क्षेत्रीय
22-Oct-2025
...


कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन, विधायक प्रेमचंद पटेल, महापौर संजू देवी राजपूत की रही गरिमामयी उपस्थिति कोरबा (ईएमएस) कोरबा सतनामी कल्याण समिति द्वारा एक भव्य शपथ ग्रहण एवं भूमिपूजन समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन न केवल समाज के संगठनात्मक सशक्तिकरण का प्रतीक बना, बल्कि समाज के विकास की नई दिशा तय करने वाला साबित हुआ। उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ जय स्तम्भ की आरती एवं पूजन के साथ हुआ। इसके पश्चात समिति भवन परिसर में डोम निर्माण कार्य हेतु भूमिपूजन संपन्न हुआ। नगर निगम कोरबा द्वारा वार्ड क्रमांक 15 में इस डोम निर्माण कार्य के लिए ₹64 लाख की लागत स्वीकृत की गई है, जो समाज के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन उपस्थित रहे। वहीं मंच पर नगर निगम कोरबा की महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत, कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी, नगर निगम सभापति नूतन सिंह ठाकुर, पार्षद नरेंद्र देवांगन (वार्ड 18), लक्ष्मण श्रीवास (वार्ड 17) एवं श्रीमती प्रेमलता बंजारे (वार्ड 15) कि भी गरिमामयी उपस्थिति रही। आयोजित कार्यक्रम में पूर्व पदाधिकारियों को सम्मानपूर्वक विदाई दी गई और नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने समाज की सेवा के संकल्प के साथ शपथ ग्रहण किया। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों का महामालाओं से भव्य स्वागत किया गया। समाज के वरिष्ठजनों एवं आम नागरिकों की उल्लेखनीय उपस्थिति ने इस आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया। कार्यक्रम का संचालन समिति के सदस्यों द्वारा शालीनता और अनुशासन के साथ किया गया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष योगेश मिश्रा, नारायण लाल कुर्रे, यू.आर. महिलांगे सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी, कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे। 22 अक्टूबर / मित्तल