राज्य
22-Oct-2025


मुंबई, (ईएमएस)। दिवाली के दिन झमाझम बारिश होने से इस बार दिवाली फीकी रही और नागरिक हैरान-परेशान रहे। दरअसल 21 अक्टूबर को लक्ष्मी पूजा की शाम को, मुंबई, ठाणे सहित राज्य के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हुई। ठाणे जिले के बदलापुर में बादल फटने जैसी बारिश हुई। केवल एक घंटे में 101.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। बदलापुर में कई जगहों पर कुछ घंटों की बारिश के कारण सड़कों पर पानी जमा हो गया। कई इलाकों में बिजली आपूर्ति भी बाधित रही। यही हाल उल्हासनगर और अंबरनाथ का भी रहा। अचानक हुई बारिश से पटाखे फोड़ने की तैयारी कर रहे बच्चे परेशान हो गए। कई जगहों पर दिवाली के कार्यक्रम रद्द कर दिए गए। इस बीच, राज्य के विभिन्न जिलों में अगले 3 से 4 दिनों तक बारिश का अनुमान है। बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने के परिणामस्वरूप, राज्य में अगले कुछ दिनों तक बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है। मौसम विभाग ने दिवाली से ठीक पहले राज्य में बारिश का एक और दौर शुरू होने का अनुमान जताया था। राज्य के कई इलाकों में लगातार तीन दिनों यानी 23, 24 और 25 अक्टूबर को येलो अलर्ट जारी किया गया है। हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं बिजली कड़कने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से तेज़ हवाएँ चलने का अनुमान है। स्वेता/संतोष झा- २२ अक्टूबर/२०२५/ईएमएस