क्षेत्रीय
22-Oct-2025
...


शव की हुई पहचान, परिवार वालों ने जताया देनदारों पर हत्या का शक - गले को धारदार हथियार से रेता, सीने पर भी चाकू घोंपा - संदिग्धों से पूछताछ जारी भोपाल(ईएमएस)। शहर के अशोका गार्डन थाना इलाके में मंगलवार को प्लास्टिक की बोरी में मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश की पुलिस ने शिनाख्त कर ली है। मृतक पॉच दिन पहले से लापता थे, उनकी गुमशुदगी की शिकायत परिवार वालो ने हनुमानगंज थाने में की थी। अज्ञात आरोपियो द्वारा उसकी धारदार हथियार से गला रेत कर सीने पर भी चाकू से वार कर हत्या की गई थी। परिवार वालो का कहना है की मृतक को कुछ लोगो से उधार दी गई रकम लेना था, और संदेह है की इसी कारण देनदारो ने उनकी हत्या की होगी। वहीं मौत से पहले उसका आखरी वीडियो भी सामने आया है। मामले में जानकारी के अनुसार सईद कॉलोनी थाना निशातपुरा क्षेत्र के रहने वाले सईद रशीदी पिता सगीर रशीदी (64) प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे। उनके बेटे नासिर का कहना है की 17 अक्टूबर को पिता अपनी बाइक से काजीकैंप गए थे। यहां वह शाम के समय एक परिचित युवक से मिले थे, उससे मिलने से पहले पिता सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं, लेकिन परिचित युवक से मिलने के बाद पिता उसी रास्ते से वापस लौटते नजर नहीं आये हैं। और इसके बाद रहस्यमय हालात में लापता हो गए। जब वह रातभर वापस नहीं लौटे तब परिवार वालो ने उनकी खोजबीन शुरु की उनकी बाइक काजीकैंप के शीबा पेट्रोल पंप पर खड़ी मिली। काफी तलाश करने पर भी सईद की कोई जानकारी नहीं लगने पर अगले दिन 18 अक्टूबर को उसकी गुमशुदगी हनुमानगंज थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की। - 5 दिन बाद नाले में पड़ी बंद बोरी में मिली थी लाश बाद में मंगलवार को पुष्पा नगर नाले में बोरी में बंद एक लाश मिली। तेज दुर्गधं आने पर पुष्पा नगर में रहने वाले आदिल खान ने नाले के करीब जाकर देखा। जहां उन्हें एक प्लास्टिक के बोरे में लाश नजर आने पर उन्होनें इसकी सूचना अशोका गार्डन पुलिस को दी थी। शव की पहचान के लिये पुलिस ने थानो में दर्ज गुम इंसानो के प्रकरणो को खंगाला और इसके बाद लापता सईद के परिवार वालो को शिनाख्त करने के लिए मर्चुरी बुलाया। बेटे नासिर ने कपड़े और चेहरा देखकर शव की शिनाख्त अपने लापता पिता सईद के रुप में की। नासिर का कहना है कि उसके पिता के गले को धारदार हथियार से रेता गया है। उनके सीने पर चाकू घोंपा गया है। इसी के साथ शरीर के अन्य हिस्सों पर भी चोटों के निशान हैं। बेटे का कहना है की उसके पिता की किसी से कोई दुश्मनी या अन्य तरह का कोई विवाद नहीं था। काजीकैंप के एक युवक से उसके पिता ने दो हजार रुपए लिए थे। वहीं कुछ लोगों से उसके पिता को भी उधारी की रकम लेना थी। और लेनदेन को लेकर इन्हीं पर हत्या का संदेह है। पुलिस ने बुधवार दोपहर को शव का पीएम कराने के बाद शव परिवार वालो को सौपं दिया। मामले में अशोका गार्डन थाना पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है, और पीएम रिर्पोट के आधार पर फिलहाल अज्ञात आरोपियो के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि घटना स्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे नहीं है। वहीं शव फेंकने वालों को भी आसपास के लोगो ने नहीं देखा है। पुलिस तकनीकी जांच और आसपास के इलाके में लगे कैमरो की मदद से आरोपियों की पहचान जुटाने के प्रयास कर रही है। जुनेद / 22 अक्टूबर