क्षेत्रीय
22-Oct-2025
...


तीन दिवसीय श्री महावीर स्वामी मोक्ष कल्याणक बह रही प्रवचन रूपी रसधारा उज्जैन (ईएमएस)। उज्जैन की धर्म धरा पर आध्यात्मिक चातुर्मास 2025 के अंतर्गत परम पूज्य साध्वी श्री डॉ. नीलांजना श्रीजी महाराज साहब की निश्रा में हो रहे तीन दिवसीय श्री महावीर स्वामी मोक्ष कल्याणक एवं श्री गौतम स्वामी केवल ज्ञान निमित्त हो रही तप आराधना एवं जाप की पूर्णाहुति के अवसर पर आज शांतिनाथ जी मंदिर में निर्वाण लड्डू चढ़ाया गया समाज अध्यक्ष अशोक कोठारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह मंदिर द्वारा उद्घाटन का लाभ बसंत जी राहुल जी सुराणा परिवार ने लिया महावीर स्वामी जी को लड्डू चढ़ाने का लाभ सत्येंद्र जी सुमित जी बोथरा परिवार ,शांतिनाथ जी प्रभु को लड्डू चढ़ाने का लाभ पूनमचंद जी अशोक जी कोठारी परिवार, श्री गौतम स्वामी जी को लड्डू चढ़ाने का लाभ श्रीमान जयकुमारजी जिनेंद्र जी चोपड़ा परिवार एवं दादा गुरुदेव को लड्डू चढ़ाने का लाभ श्रीमती उषा देवी दिलीप जी चोपड़ा परिवार ने लिया तत्पश्चात साध्वी जी के मुखारविंद से बड़े ही भक्ति भाव पूर्ण माहौल में गौतमरासा पाठ का वाचन किया गया साथ ही साध्वी जी ने श्री गौतम स्वामीजी के संपूर्ण जीवन चरित्र को विस्तार से समझाया इस अवसर पर समाज के काफी सारे प्रबुद्धजनों ने बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। ईएमएस/22/10/2025