इंडिया महागठबंधन ने साझा प्रसवार्ता में किया ऐलान पटना,(ईएमएस)। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच गुरुवार को पटना में हुई एक संयुक्त प्रेसवार्ता में कांग्रेस ने राजद नेता तेजस्वी यादव को आखिरकार सीएम चेहरा घोषित कर दिया है। इतना ही नहीं कांग्रेस ने बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने पर विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी को भी डिप्टी सीएम बनाने का वादा किया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने साझा प्रेसवार्ता में इसका ऐलान किया। बीते कुछ महीनों से कांग्रेस पार्टी तेजस्वी को मुख्यमंत्री का चेहरा मानने से परहेज कर रही थी। राहुल गांधी से लेकर कांग्रेस के शीर्ष नेता तेजस्वी के सीएम चेहरे के सवाल को टालते रहे। इस बीच महागठबंधन में सीट बंटवारे पर राजद, कांग्रेस और अन्य घटक दलों के बीच सहमति और असहमति का भी लंबा दौर चला। अंदरखाने से खबरें आईं कि कांग्रेस चुनाव रिजल्ट के बाद ही मुख्यमंत्री का चुनाव चाहती है। लेकिन इसके बाद महागठबंधन की साझा प्रेसवार्ता को संबोधित कर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरीय नेता गहलोत ने पार्टी की ओर से बात रखी। गहलोत ने नेता प्रतिपक्ष को बिहार चुनाव में महागठबंधन का सीएम चेहरा घोषित करते हुए कहा, “तेजस्वी ने पिछली बार भी कमाल किया था। मगर मामूली वोटों के अंतर से उनकी सरकार बनते हुए रह गई थी। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और एनडीए पर साम, दाम, दंड, भेद के बल पर तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनने से रोकने का आरोप लगाया। कांग्रेस नेता गहलोत ने कहा कि मीडिया की ओर से बार-बार सीएम फेस के बारे में सवाल किया जा रहा था, इसलिए आज घोषणा करनी पड़ी। दरअसल, कांग्रेस अब तक तेजस्वी को महागठबंधन का सीएम चेहरा मानने से बचती रही। वोटर अधिकार यात्रा के दौरान पूर्णिया में राहुल गांधी से जब तेजस्वी पर सवाल किया था, तब उन्होंने गोलमोल जवाब दिया था। इससे पहले कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरु सहित अन्य शीर्ष नेताओं ने भी बार-बार तेजस्वी को सीएम चेहरा घोषित करने के सवाल को टाला था। बिहार चुनाव के लिए पहले और दूसरे चरण के नामांकन के दौरान महागठबंधन की कलह खुलकर सामने आ गई थी। कुछ सीटों पर घटक दलों ने एक-दूसरे के सामने ही उम्मीदवार उतर दिए। सुल्तानगंज, कहलगंव, वैशाली सहित कुछ सीटों पर कांग्रेस और राजद दोनों के उम्मीदवारों के नामांकन कर दिया। कांग्रेस ने बछवाड़ा और अन्य जगह पर लेफ्ट पार्टी सीपीआई के खिलाफ भी अपना प्रत्याशी उतारा। इस वजह से महागठबंधन में गांठ उलझती दिख रही थी। खासकर राजद और कांग्रेस के बीच सीटों पर तनातनी बढ़ने के बाद कांग्रेस आलाकमान ने गहलोत को सुलह के लिए पटना भेजा गहलोत ने पटना आने के बाद बुधवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद याजव और तेजस्वी से मुलाकात की। हालांकि, इस मुलाकात के तुरंत बाद उन्होंने कुछ खास नहीं बोला और कहा कि गुरुवार को महागठबंधन की साझा प्रेसवार्ता में स्पष्ट कर दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने तेजस्वी को सीएम फेस घोषित करने के साथ ही सहनी को डिप्टी सीएम बनाने का वादा करके सारी कंफ्यूजन दूर कर दी है। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि अब तक मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर टालमटोल करने वाली कांग्रेस ने आखिरकार लालू-तेजस्वी के सामने अपने हथियार डाल दिए। आशीष दुबे / 23 अक्टूबर 2025