समस्तीपुर,(ईएमएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी और एनडीए के प्रचार अभियान का आगाज करने समस्तीपुर पहुंचे हैं। यहां जननायक कर्पूरी ठाकुर के पैतृक गांव पहुंचे पीएम मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसी के साथ ही कर्पूरी ग्राम में पीएम मोदी ने कर्पूरी ठाकुर के परिवारजनों से भी भेंट की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह विमान से 10.30 बजे दरभंगा एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। यहां से वे हेलीकाप्टर के द्वारा समस्तीपुर के दूधपुरा पुलिस लाइन में बने हेलीपैड पर पहुंचे। यहां पीएम मोदी का स्वागत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया। इसके बाद पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार सड़क मार्ग से बिहार के दो बार सीएम रहे भारतरत्न कर्पूरी ठाकुर के पैतृक गांव कर्पूरी ग्राम पहुंचे थे। यहां प्रधानमंत्री मोदी ने जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री एवं कर्पूरी ठाकुर के बेटे रामनाथ ठाकुर भी विशेषतौर पर मौजूद रहे। इसके साथ ही पीएम मोदी ने उनके परिजनों से मुलाकात भी की। इसी के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार चुनाव के लिए बीजेपी और एनडीए के प्रचार अभियान का आगाज कर दिया है। यहां बताते चलें कि बिहार विधानसभा चुनाव घोषित होने के बाद पीएम मोदी का यह पहला प्रदेश दौरा है। हिदायत/ईएमएस 24अक्टूबर25