सीहोर (ईएमएस)। आष्टा तहसील के ग्राम कचनारिया में 20 अक्टूबर को दो बच्चों की मृत्यु के संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि सूचना मिलने पर विकासखण्ड के मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित माथुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के डॉ. बी.के. डोहर एवं स्वास्थ्य दल द्वारा 20 एवं 21 अक्टूबर 2025 को ग्राम कचनारिया का भ्रमण किया गया । भ्रमण के दौरान मृतक बच्चों के परिवार के अलावा ग्राम में अन्य कोई भी उल्टी, दस्त, बुखार एवं अन्य बीमारी के लक्षणों वाला कोई केस नहीं मिला। 02 अक्टूबर 2025 को वंश उम्र 08 वर्ष, पिता अखिलेश की तबीयत खराब (उल्टी होने पर) होने पर सिविल अस्पताल आष्टा में 11:13 बजे लाया गया। आष्टा से सुबह 11:30 बजे सीहोर जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। जिला अस्पताल पहुचने पर बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया। एक बच्चे की मृत्यु घर पर ही हो गई थी । बच्चों की मृत्यु प्रथम दृष्टया फूड पॉइजनिंग से होना प्रतीत हो रही हैं । सीएमएचओ डॉ. डेहरिया ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात ही मृत्यु के सही कारणों की जानकारी प्राप्त हो सकेगी। वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सतत निगरानी रखी जा रही हैं। ईएमएस/विमल जैन / 22 अक्टूबर 2025