सीहोर (ईएमएस)। हर साल की तरह इस साल भी संस्कार मंच, जिला फुटबाल एसोसिएशन और खेल संगठनों के तत्वाधान में बीएसआई क्लब के पूर्व अध्यक्ष और खेल जगत की हस्ती स्व. प्रमोद पटेल की स्मृति में एक दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में चार टीमों को शामिल किया गया। जिसमें मिनी क्लब, आरआईएस, सीहोर रेड और सीहोर क्लब शामिल है। इस संबंध में जानकारी देते हुए संस्कार मंच के संरक्षक मनोज दीक्षित मामा ने बताया कि गुरुवार की शाम साढ़े पांच बजे होने वाली इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में संयोजक जितेन्द्र तिवारी, जिला फुटबाल एसोसिएशन के सचिव मनोज कन्नोजिया, जिला क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष वीरु वर्मा, महेन्द्र शर्मा मंदु, कमलेश पारोचे, आनंद उपाध्याय, मदन कुशवाहा, आशीष शर्मा, चेतन मेवाड़ा, अतुल त्रिवेदी, धर्मेन्द्र माहेश्वरी, आयुष गुप्ता आदि शामिल रहेंगे। प्रतियोगिता का पहला मैच सीहोर रेड-सीहोर क्लब के मध्य खेला जाएगा। ईएमएस/विमल जैन / 22 अक्टूबर 2025