- 42 कार्बाइड गन, 29 लाइटर और 1.5 किलो कैल्शियम जब्त भोपाल(ईएमएस)। राजधानी के देहात क्षेत्र की बागसेवनिया पुलिस ने लोगों की आंखों को जलाने वाले कार्बाइड गन की बड़ी खेप पकड़ी है। सड़क किनारे पटाखों की आड़ में गन बेचने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया कर उसके पास से करीब 42 कार्बाइड गन, 29 लाइटर, और 1.5 किलो कैलशियम कार्बाइड जब्त किया है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को प्रधान मंडप गार्डन के सामने से एक युवक पटाखा बेचते हुए नजर आया। चैक करने पर उसके पास रखे बोरे में रखी करीब 42 कार्बाइड गन मिली। इसके अलावा गन को जलाने वाले 29 लाइटर और डेढ़ किलो कैलशियम कार्बाइड मिला। जिसे गन में भरकर उसे जलाया जाता है। पकड़े गए युवक ने अपना नाम 25 वर्षीय भय्यू चौहान बताया, जो कोलार क्षेत्र में रहता है, उसने बताया की यहां झुग्गियों में यह गन बनाई जाती है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने बताया उसने रास्ते में पटाखा बेचने वाले लोगों से यह गन खरीदी थी। जिसे वह महंगे दामों पर बेच रहा था। पुलिस का अनुमान है कि इस मामले में कार्बाइड गन बनाकर बेचने वाले गिरोह का खुलासा हो सकता है। गौरतलब है कि देसी पटाखा गन से अकेले भोपाल में 150 से ज्यादा लोगों की आंखें जल चुकी हैं। इनमें सबसे ज्यादा 7 से 14 साल के बच्चे शामिल हैं। गांधी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) के नेत्र विभाग में 36 मरीजों का इलाज चल रहा है। अब तक 15 की सर्जरी की जा चुकी है, जबकि दो बच्चों की आंखों में डॉक्टरों ने एमनियोटिक मेम्ब्रेन लगाई है। जुनेद / 23 अक्टूबर