नई दिल्ली,(ईएमएस)। जम्मू-कश्मीर से राज्यसभा की चार सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे शुक्रवार को घोषित कर दिए गए। इन नतीजों में नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि भारतीय जनता पार्टी को एक सीट पर विजय हासिल हुई है। जानकारी अनुसार नेशनल कॉन्फ्रेंस के चौधरी मोहम्मद रमजान, सज्जाद अहमद किचलू और शमी ओबेरॉय विजयी उम्मीदवार बने हैं। वहीं चौथी सीट पर भाजपा के सत शर्मा ने जीत दर्ज की है। सत शर्मा को कुल 32 वोट मिले हैं। चुनाव के दौरान मतदान शुक्रवार को हुआ था और इसी दिन देर शाम मतगणना पूरी कर ली गई। पार्टी सूत्रों के अनुसार, चौधरी मोहम्मद रमजान को 58 वोट मिले, जबकि एनसी के अन्य उम्मीदवारों ने भी स्पष्ट बढ़त के साथ जीत दर्ज की। राज्यसभा चुनाव के नतीजों के ऐलान के बाद फारुख अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला विधानसभा परिसर में मौजूद रहे और विजयी प्रत्याशियों को बधाई दी। एनसी की इस जीत के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला। राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, इन नतीजों से जम्मू-कश्मीर की मौजूदा सियासी तस्वीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस का प्रभाव और मजबूत हुआ है, वहीं बीजेपी ने एक सीट जीतकर अपने जनाधार को मजबूती प्रदान करने का काम किया है। हिदायत/ईएमएस 24अक्टूबर25