मुंबई (ईएमएस)। दिवाली के अगले दिन राजधानी नईदिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) का स्तर सुबह के समय 447 तक पहुंच गया। इसे दुनिया में सबसे अधिक प्रदूषित दर्ज किया गया। इस पर बॉलीवुड अभिनेत्री वाणी कपूर ने गहरी चिंता जताई और लोगों से पर्यावरण के प्रति संवेदनशील होने की अपील की। वाणी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा, “सुबह उठी तो दिल्ली का एक्यूआई 447 था, जो आज दुनिया में सबसे अधिक है। शायद अगले साल, हम हवा को प्रदूषित किए बिना जश्न मनाने का तरीका खोज लें।” उनका यह बयान साफ तौर पर दीपावली की रात पटाखों से बढ़े प्रदूषण की ओर इशारा कर रहा था। हर साल दीपावली के बाद दिल्ली-एनसीआर का वायु स्तर गिर जाता है, और इस बार भी हालात अलग नहीं रहे। विशेषज्ञों के मुताबिक, पटाखों के साथ-साथ पराली जलाने और ठंडी हवाओं के कारण प्रदूषक तत्व जमीन के पास जमा हो जाते हैं, जिससे हवा जहरीली हो जाती है। इस वजह से सांस संबंधी बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। फिल्मी मोर्चे पर बात करें तो वाणी कपूर को हाल ही में वेब सीरीज ‘मंडला मर्डर्स’ में देखा गया था, जो उपन्यास ‘द बुचर ऑफ बनारस’ पर आधारित है। यह कहानी उत्तर प्रदेश के एक काल्पनिक शहर चरणदासपुर की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जहां रहस्यमयी हत्याओं की जांच के दौरान पुलिस को कई चौंकाने वाले सच पता चलते हैं। इस सीरीज में वैभव राज गुप्ता, सुरवीन चावला, रघुबीर यादव और श्रिया पिलगांवकर ने भी अहम भूमिकाएं निभाई थीं। वाणी कपूर अब अपनी अगली फिल्म ‘बदतमीज गिल’ में नजर आएंगी, जिसका निर्देशन नवजोत गुलाटी कर रहे हैं। फिल्म में उनके साथ अपारशक्ति खुराना, परेश रावल, शीबा चड्ढा, रिचर्ड क्लेन और मोनिका चौधरी भी दिखाई देंगे। हालांकि, इसकी रिलीज डेट अभी तय नहीं हुई है। इससे पहले वाणी की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ विवादों में घिरी रही थी, जिसमें उनके साथ पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान नजर आए थे। सुदामा/ईएमएस 24 अक्टूबर 2025