लंदन (ईएमएस)। एक साल के बच्चे को पढ़ाने और तौर-तरीका सिखाने के बदले में दो 180000 पाउंड यानी करीब 2 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की सैलरी की पेशकश एक ट्यूटर के लिए की गई है। इंग्लैंड के एक रईस मां-पिता ने अपने बच्चे के ट्यूटर के लिए इतनी ज्यादा सैलरी का विज्ञापन निकाला है। रिपोर्ट के अनुसार, एक मां ने पर्सनल ट्यूटर के जॉब का एक विज्ञापन शेयर कर शर्त और सैलरी की पेशकश से जुड़ी बातें शेयर की। इस विज्ञापन में एक ऐसी नौकरी को लेकर जानकारी दी गई थी, जिसमें एक साल के बच्चे के लिए निजी शिक्षक की जरूरत एक परिवार को थी। उस ट्यूटर का वार्षिक वेतन 180,000 पाउड था। इस विज्ञापन को शेयर करने वाली महिला टीचर की योग्यता की शर्तों और मिलने वाली सुविधाओं को देखर दंग रह गई। यह नौकरी का विज्ञापन उत्तरी लंदन के एक परिवार के लिए था, जो अपने एक वर्षीय बेटे को इंग्लिश जेंटलमैन बनाने के लिए किसी व्यक्ति की तलाश में था। उसमें लिखा था कि इस भूमिका के लिए काफी पढ़े लिखे शख्स की जरूरत है। इसकारण नैनी और आयाओं पर विचार नहीं होगा। विज्ञापन में लिखा है कि भूमिका इस बात पर केंद्रित है कि बच्चे को किसी भी सांस्कृतिक पूर्वाग्रह के हावी होने से पहले ब्रिटिश संस्कृति, मूल्यों और सूक्ष्मताओं से परिचित कराया जाए। इसका उद्देश्य एक वर्ष के बच्चे की जन्मजात जिज्ञासा और आत्मसात करने की क्षमता का इस्तेमाल करना है तथा यह सुनिश्चित करना है कि जो भी उसे सिखाया जाए वह हाई क्वालिटी का हो। विज्ञापन: में छात्र (एक साल का बच्चा) के बारे में बताया गया कि वह एक बहुभाषी परिवार से है और वे अब शिक्षित करना चाहते हैं, क्योंकि उन्होंने उसके बड़े भाई के लिए बहुत लंबा इंतजार किया। रिपोर्ट में बताया गया कि बच्चे के बड़े भाई के साथ 5 वर्ष की आयु में शुरुआत करने के बाद, उन्हें लगा कि अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अब भी बहुत देर हो चुकी है, इसलिए अब वे एक शिक्षक की तलाश कर रहे हैं। नौकरी के आवेदन करने वाले लोगों के लिए जरूरी योग्यताओं की एक लंबी सूची भी विज्ञापन में दी गई है। वे लिखते हैं कि उनका आदर्श शिक्षक वह होगा जो सुशिक्षित हो, जिसके पास व्यापक शब्दावली हो, तथा जो शब्दों को सही उच्चारण के साथ बोलता हो। नौकरी के विज्ञापन में 180,000 पाउंड का भारी वेतन, साल में चार सप्ताह की छुट्टी और भ्रमण के लिए एक कार और ड्राइवर की सुविधा देने की बात कही गई है। आशीष/ईएमएस 24 अक्टूबर 2025