- सेंसेक्स 97 अंक गिरकर 84,459 पर, निफ्टी में भी गिरावट मुंबई (ईएमएस)। भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली कमजोरी देखी गई। अमेरिकी समाचारों के मुताबिक अमेरिका चीन के साथ 2020 के व्यापार समझौते पर नई जांच करने पर विचार कर रहा है। इसके अलावा रूस पर अमेरिकी प्रतिबंधों के चलते तेल की कीमतों में वृद्धि से भी बाजार में नकारात्मक असर पड़ा। बीएसई सेंसेक्स 84,459 पर कारोबार कर रहा था, जो 97 अंक की गिरावट को दर्शाता है। वहीं, निफ्टी 50 25,879 पर कारोबार कर रहा था, जो 13 अंक नीचे था। सेंसेक्स में सबसे अधिक नुकसान हिंदुस्तान यूनीलिवर, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, टाइटन, पावर ग्रिड, अडानी पोट्र, एनटीपीसी, टेक महिंद्रा में देखा गया, जो 3.5 फीसदी तक गिर गए। वहीं आईसीआईसी बैंक, टाटा स्टील, बीईएल, एमएंडएम, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक और एसबीआई आज के प्रमुख लाभार्थी रहे। हालांकि, व्यापक बाजार में मामूली बढ़त देखने को मिली। सेक्टर की बात करें तो निफटी मेंटल इंडेक्स हल्की मजबूती के साथ शीर्ष पर रहा। जापान का निक्कई 225 1.1 फीसदी अधिक और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.29 फीसदी मजबूत हुआ। ये बढ़त अमेरिकी और वैश्विक सकारात्मक खबरों से प्रेरित है। वहीं अमेरिकी शेयर बाजार में गुरुवार को तकनीकी कंपनियों के मजबूत नतीजों के बाद तेजी देखी गई। एसएंडपी 500 में 0.6 फीसदी, नेस्डेक कम्पोजिट में 0.9 फीसदी और डाउ जोंस में 0.3 फीसदी की बढ़त हुई। सतीश मोरे/24अक्टूबर ---