* 805 करोड़ रुपए की लागत से 28.8 किमी सड़क होगी छह-लेन; एलिवेटेड फ्लाईओवर, अंडरपास और सर्विस रोड का भी निर्माण अहमदाबाद (ईएमएस)| केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को साणंद में अहमदाबाद-माळिया रोड पर स्थित शांतिपुरा चौराहे से खोरज जीआईडीसी तक के सेक्शन के छह-लेन चौड़ीकरण प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया। इस अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि अहमदाबाद जिले के साणंद और उसके आसपास के क्षेत्रों में हुए अभूतपूर्व औद्योगिक विकास के कारण गुजरात राज्य सड़क विकास निगम (जीएसआरडीसी) के अधीन इस सड़क पर यातायात का दबाव काफी बढ़ गया है। वर्तमान में रोजाना औसतन 43,014 वाहनों की आवाजाही के कारण होने वाली ट्रैफिक जाम की समस्या को दूर करने के लिए मौजूदा चार-लेन सड़क को छह-लेन में बदलने की तात्कालिक आवश्यकता थी, जिसके अंतर्गत यह महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। 805 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से आकार लेने वाले इस प्रोजेक्ट के तहत कुल 28.8 किलोमीटर लंबाई की सड़क को छह-लेन का बनाया जाएगा। इस महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत 22.731 की लंबाई की सड़क के दोनों ओर सर्विस रोड का निर्माण किया जाएगा, 13 छोटे पुलों को चौड़ा किया जाएगा तथा एक छह-लेन एलिवेटेड फ्लाईओवर और एक तीन-लेन राइट-टर्निंग फ्लाईओवर का भी निर्माण किया जाएग। इसके अलावा, उलारिया, तेलाव (दो जगहों पर), साणंद जीआईडीसी गेट और खोरज जीआईडीसी सहित कुल पांच नए अंडरपास बनाए जाएंगे। इसके साथ ही, प्रोजेक्ट रोड के साथ जुड़ने वाली सड़कों पर लगभग 172 कल्वर्ट का निर्माण या नवीनीकरण किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से साणंद और वीरमगाम जैसे बड़े औद्योगिक केंद्रों के अलावा सुरेन्द्रनगर, शंखेश्वर, राधनपुर और पाटण की ओर जाने वाले लंबी दूरी के ट्रैफिक को भी सुविधा मिलेगी। इस छह-लेन चौड़ीकरण के कार्य से परिवहन सुविधाओं में उल्लेखनीय वृद्धि होगी, दुर्घटनाओं में कमी आएगी, ट्रैफिक जाम की समस्या का निवारण होगा और नागरिकों के ईंधन और समय की भी बचत होगी। इस शिलान्यास कार्यक्रम के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने साणंद क्षेत्र के नागरिकों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की और उन्हें नूतन वर्ष की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने पुष्प-गुच्छ के साथ नागरिकों के अभिवादन को सहर्ष स्वीकार भी किया। इस अवसर पर विधायक कनु पटेल, जिला कलेक्टर सुजीत कुमार, जिला विकास अधिकारी विदेह खरे सहित कई अधिकारी एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। सतीश/24 अक्टूबर