राज्य
24-Oct-2025


गाजियाबाद (ईएमएस)। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में युवकों के एक समूह ने चलती कारों के साथ खतरनाक स्टंट करके सड़कों पर अराजकता फैलाई। इस घटना का वीडियो वायरल होने पर लोगों में दहशत का माहौल है। हालांकि, अभी आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है। यह वीडियो रात में गश्त करने वाले पुलिसकर्मियों की पोल खोल रहा है। पूरे रूट पर एक भी पुलिसकर्मी तैनात नहीं मिला, जो इन युवकों पर कार्रवाई कर सके। वहीं, एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव का कहना है कि वीडियो पर संज्ञान लिया गया है। कार नंबर के आधार पर आरोपी युवकों पर कार्रवाई की जाएगी। नंबर के आधार पर उनकी तलाश की जा रही है। वीडियो के साथ रूट पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। अजीत झा/देवेन्द्र/नई दिल्ली/ ईएमएस/24/अक्टूबर/2025