फिरोजाबाद(ईएमएस)। उत्तर प्रदेश सरकार में महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री बेबी रानी मौर्य शुक्रवार रात सड़क हादसे में बाल-बाल बचीं। जानकारी के अनुसार, मंत्री जी की कार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर थाना नसीरपुर क्षेत्र के माइलस्टोन 56 के पास एक अनियंत्रित ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि मंत्री की गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि राहत की बात यह रही कि मंत्री बेबी रानी मौर्य सुरक्षित हैं और उन्हें किसी प्रकार की गंभीर चोट नहीं आई। बताया जा रहा है कि मंत्री हाथरस से लखनऊ जा रही थीं, तभी यह दुर्घटना हुई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल ट्रक चालक के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जा रही है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। सीओ सिरसागंज अनिवेश कुमार का कहना है कि किसी के चोट नहीं लगी है।मंत्री को दूसरी गाड़ी से रवाना किया गया है। ईएमएस