राष्ट्रीय
पटना, (ईएमएस)। शनिवार से लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ की शुरुआत नहाय खाय के साथ हो गयी। लेकिन शनिवार के दिन बिहार के 8 जिलों में 1३ लोगों की मौत पानी में डूबने से हुई है। खबर है कि पटना में एक ही परिवार के 3 बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गयी। जबकि सीतामढ़ी में 3, सुपौल-बेगूसराय-जमुई-वैशाली-बांका और कैमूर में कुल 6 लोगों की मौत हुई है। उधर सुपौल जिले के जदिया थाना क्षेत्र के कोरियापट्टी स्थित सुरसर नदी में छठ पूजा के लिए घाट तैयार करने के दौरान एक लड़का नदी में डूब गया। संतोष झा- २५ अक्टूबर/२०२५/ईएमएस