कुआलालंपुर(ईएमएस)। मलेशिया में आयोजित आसियान शिखर सम्मेलन के दौरान सोमवार सुबह भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर और अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो के बीच महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों, क्षेत्रीय सुरक्षा और वैश्विक सहयोग के मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श किया। जयशंकर ने मुलाकात के बाद एक्स पर लिखा, ‘कुआलालंपुर में आज सुबह सेक्रेटरी रूबियो से मिलकर प्रसन्नता हुई। हमारे द्विपक्षीय रिश्तों के साथ-साथ क्षेत्रीय और वैश्विक विषयों पर सार्थक चर्चा हुई।’ यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते पर बातचीत चल रही है, और अमेरिका ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लागू किया हुआ है। बताया जा रहा है कि जयशंकर और रूबियो की चर्चा का मुख्य फोकस व्यापारिक सहयोग और क्षेत्रीय स्थिरता रहा। इससे पहले वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने स्पष्ट किया था कि भारत किसी भी व्यापार समझौते पर जल्दबाजी में हस्ताक्षर नहीं करेगा। गोयल ने कहा, भारत ऐसा कोई समझौता स्वीकार नहीं करेगा जो उसकी स्वतंत्र व्यापार नीति को बाधित करे। यह सिर्फ अगले छह महीनों तक स्टील बेचने की बात नहीं है, बल्कि एक संतुलित और दीर्घकालिक आर्थिक ढांचा स्थापित करने का मुद्दा है। बैठक से पहले रूबियो ने भारत के रूस से तेल आयात के मुद्दे पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘भारत ने तेल आपूर्तिकर्ताओं में विविधता लाने की इच्छा जाहिर की है। जितना अधिक वे हमसे खरीदेंगे, उतना ही कम वे दूसरों से लेंगे। हालांकि, मैं इस पर अनुमान नहीं लगाऊंगा क्योंकि मैं व्यापार सौदे नहीं करता।’ अमेरिका लंबे समय से चाहता है कि भारत रूस से ऊर्जा आयात कम करे और पश्चिमी देशों से वैकल्पिक आपूर्ति ले। दूसरी ओर, भारत ने स्पष्ट किया है कि वह अपने राष्ट्रीय हितों और ऊर्जा सुरक्षा को प्राथमिकता देगा। इससे पहले, रविवार को जयशंकर ने आसियान शिखर सम्मेलन के मौके पर मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम से मुलाकात की और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं। कुआलालंपुर में आयोजित वार्षिक आसियान शिखर सम्मेलन में भाग लेने आए जयशंकर ने सोशल मीडिया पर लिखा, मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम से मिलकर बहुत खुशी हुई। आसियान शिखर सम्मेलन की सफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से शुभकामनाएं दीं। इससे पहले विदेश मंत्री जयशंकर ने रविवार को आसियान शिखर सम्मेलन से इतर मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम से बातचीत की और शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से उन्हें शुभकामनाएं दीं। वार्षिक आसियान (दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों का संगठन) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए कुआलालंपुर आए जयशंकर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम से मिलकर बहुत खुशी हुई। आसियान शिखर सम्मेलन की सफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से उन्हें शुभकामनाएं दीं। वीरेंद्र/ईएमएस/27अक्टूबर2025