25-Oct-2025


भोपाल(ईएमएस)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से शनिवार को समत्व भवन, मुख्यमंत्री निवास में भारत सरकार के प्रेस इन्फार्मेशन ब्यूरो के मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्य के क्षेत्रीय निदेशक मनीष गौतम ने भेंट की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव को ब्यूरो की गतिविधियों की जानकारी दी गई। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने श्री गौतम से केंद्र सरकार की जनकल्याण से जुड़ी महत्वपूर्ण योजनाओं को प्रचारित करने के लिए प्रदर्शनी का उपयोग किये जाने की अपेक्षा की। मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने कहा कि नागरिकों तक सरल भाषा और सरल तरीके से योजनाओं का विवरण पहुंचना चाहिए। क्षेत्रीय निदेशक श्री गौतम ने कहा कि प्रदेश के नगरों में सूचना परक प्रदर्शनी शीघ्र ही लगाई जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव को भारत सरकार द्वारा प्रकाशित साहित्य भी भेंट किया गया। हरि प्रसाद पाल / 25 अक्टूबर, 2025