राज्य
26-Oct-2025
...


कटरा,(ईएमएस)। माता वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए खुशखबरी है। भारतीय रेलवे ने श्री माता वैष्णो देवी कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस की समयसारिणी और ठहराव में बदलाव किया है। अब यह हाई-स्पीड ट्रेन 29 अक्टूबर 2025 से रियासी स्टेशन पर भी दो मिनट के लिए रुकेगी। उत्तरी रेलवे के अनुसार, यह निर्णय रियासी जिले में बढ़ती यात्रियों की मांग और पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लिया गया है। रियासी न केवल वैष्णो देवी धाम के मार्ग पर स्थित है, बल्कि विश्व प्रसिद्ध चिनाब रेलवे ब्रिज, जो दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल है, के भी नजदीक है। ऐसे में इस स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव यात्रियों के लिए सुविधा और आकर्षण दोनों लेकर आएगा। यहां बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ट्रेन को 6 जून 2025 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। कटरा-श्रीनगर-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 26401/26402) कुल 191 किलोमीटर की दूरी 2 घंटे 58 मिनट में तय करती है। नई टाइमिंग और रूट इस प्रकार हैं- ट्रेन नंबर 26401 (कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस) कटरा से प्रस्थान: सुबह 8:10 बजे रियासी में ठहराव: लगभग 8:35 से 8:37 बजे तक (2 मिनट) श्रीनगर पहुंचने का समय: 11:08 बजे ट्रेन नंबर 26402 (श्रीनगर-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस) श्रीनगर से प्रस्थान: दोपहर 2:00 बजे रियासी में ठहराव: लगभग 4:21 से 4:23 बजे तक (2 मिनट) कटरा पहुंचने का समय: शाम 4:58 बजे गौरतलब है कि पहले यह ट्रेन केवल बनिहाल स्टेशन पर रुकती थी, लेकिन यात्रियों की लगातार मांग के बाद रेलवे ने रियासी को नया ठहराव के रूप में जोड़ा है। हिदायत/ईएमएस 26अक्टूबर25