राज्य
26-Oct-2025
...


- दो आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार - हत्या कर दी और शव को झाड़ियों में फेंका - गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दे रही दबिश जौनपुर (ईएमएस)। उत्तर प्रदेश के जौनपुर में संतान प्राप्ति के लिए झाड़-फूंक और अंधविश्वास के जाल में फंसे एक व्यक्ति ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर सोखा (ओझा) की निर्मम हत्या कर दी। संतान की चाहत पूरी न होने और दिए गए पैसे वापस न मिलने के कारण यह खूनी वारदात हुई। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी फरार है। यह मामला सुजानगंज थाना क्षेत्र के बाबूगंज बाजार का है। शुक्रवार को फत्तूपुर की झाड़ियों में एक अज्ञात अधेड़ का लहूलुहान शव मिला था। जौनपुर पुलिस ने शव की शिनाख्त बसंतू पाल (52) के रूप में की, जो सुल्तानपुर जिले का निवासी था और झाड़-फूंक का काम करता था। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आतिश कुमार सिंह ने बताया कि वाराणसी में माला फूल बेचने वाले सत्तन की पत्नी को करीब दस वर्षों से संतान नहीं हो रही थी। सत्तन, अपने साथी त्रिवेणी पाठक और राजाराम की मदद से सोखा बसंतू पाल के संपर्क में आया था। संतान की चाहत में सत्तन ने बसंतू पाल को काफी पैसे दिए थे। जब झाड़-फूंक के बावजूद कोई असर नहीं हुआ और पत्नी गर्भवती नहीं हुई, तो सत्तन ने बसंतू से पैसे वापस मांगने शुरू कर दिए। बसंतू द्वारा पैसे वापस न देने पर, त्रिवेणी पाठक और राजाराम ने सुनियोजित तरीके से बसंतू की हत्या कर दी और शव को झाड़ियों में फेंक दिया ताकि पुलिस को गुमराह किया जा सके। पुलिस ने बसंतू पाल हत्याकांड का खुलासा करते हुए हत्या में शामिल त्रिवेणी पाठक और राजाराम को गिरफ्तार कर लिया है। उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है। हालांकि, पैसे वापस मांगने वाला मुख्य आरोपी सत्तन अभी भी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। पुलिस ने दोनों गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया है और मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।