पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर आप ने घेरा गंगा के फिल्टर पानी से बनाई नकली यमुना नई दिल्ली,(ईएमएस)। इस बार का छठ महापर्व इसलिए भी विशेष और ऐतिहासिक होने जा रहा क्योंकि बिहार में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। इसे देखते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 अक्टूबर को यमुना नदी के वासुदेव घाट पर पूजा-अर्चना में शामिल होंगे। आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज का आरोप है कि वासुदेव घाट पर पीएम मोदी के स्नान के लिए गंगा का फ़िल्टर वाला पानी लाया और नकली यमुना बनाई गई। कहा जा रहा है कि छठ पूजा को लेकर जिस तरह से पहले भाजपा ने आप सरकार को घेरा था वैसे ही अब आप उन्हें घेरने में लगी हुई है। यहां छठ पूजा से पहले यमुना की सफाई को और पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर आम आदमी पार्टी और दिल्ली की बीजेपी पार्टी के नेताओं के बीच माहौल गरमाया हुआ है। आप के पूर्व मंत्री और नेता सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया, की पीएम के नहाने के लिए फ़िल्टर पानी लाया गया है। उन्होंने इसका वीडियो भी साझा किया और कहा, कि वासुदेव घाट पर छठ पूजा के दौरान बिहारी वोटर्स को लुभाने के लिए यमुना नदी के किनारे एक बॉर्डर बनाया गया है और वहां पर एक बड़े तालाब जैसा आर्टिफिशियल घाट बना दिया गया है। इसमें बड़े पाइप के जरिए गंगा का पीने का फ़िल्टर पानी डाला जा रहा है, तांकि पीएम मोदी यहां पर नहा सकें। वहीं दूसरी तरफ छठ पूजा कार्यक्रम को सफल और सुरक्षित बनाने के लिए प्रशासन ने तमाम तैयारियां की हुई हैं। इसके तहत लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने को ध्यान में रखते हुए घाटों और उनके आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया गया है। दिल्ली पुलिस ने घाटों पर पुलिस बल, पीसीआर वैन, क्रेन और एम्बुलेंस आदि तैनात किए हैं। यही नहीं सीसीटीवी निगरानी और विशेष सुरक्षा दस्ते भी तैनात किए गए हैं। इस प्रकार एक तरफ सरकार छठ पर्व को भव्य बनाने के लिए जहां घाटों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों और लोक संगीत के आयोजनों की घोषणा कर चुकी है, वहीं विपक्षी दल इसे लेकर सरकार को घेरने में लगे हुए हैं। हिदायत/ईएमएस 26अक्टूबर25