ट्रेंडिंग
26-Oct-2025
...


-ऑपरेशन सिंदूर का किया उल्लेख, भारतीय नस्ल के डॉग्स अपनाने एक बार फिर की अपील नई दिल्ली,(ईएमएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम के 127वें एपिसोड में देशवासियों को संबोधित करते हुए कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। कार्यक्रम की शुरुआत में धूमधाम से मनाए जा रहे छठ महापर्व का उल्लेख करते हुए पीएम मोदी ने कहा, कि छठ महापर्व संस्कृति, प्रकृति और समाज के बीच गहरी एकता का प्रतीक है। छठ के घाटों पर समाज का हर वर्ग एक साथ खड़ा होता है, यही भारत की सामाजिक एकता का सबसे सुंदर उदाहरण है। प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से आग्रह किया कि यदि मौका मिले तो छठ उत्सव में जरूर भाग लें, क्योंकि यह पर्व भारत की एकता और लोक आस्था का जीवंत उदाहरण है। कार्यक्रम में पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर का भी विशेष रूप से उल्लेख किया। उन्होंने कहा, इस अभियान ने हर भारतीय को गर्व से भर दिया है। इसी के साथ पीएम मोदी ने कहा, कि इस बार उन इलाकों में भी दीये जले हैं, जहां कभी माओवादी आतंक का अंधेरा छाया रहता था। लोग अब उस आतंक का स्थायी अंत चाहते हैं, जिसने उनके बच्चों के भविष्य को खतरे में डाल दिया था। त्योहारों के मौसम में देश की अर्थव्यवस्था और स्वदेशी वस्तुओं की बढ़ती लोकप्रियता पर भी प्रधानमंत्री ने प्रसन्नता जताई। उन्होंने कहा कि जीएसटी बचत उत्सव के दौरान बाजारों में स्वदेशी सामान की खरीदारी में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। साथ ही, उन्होंने बताया कि लोगों ने उनके खाद्य तेल की खपत में 10 प्रतिशत कमी लाने के आग्रह का सकारात्मक रूप से पालन किया है। इंजीनियर कपिल के प्रयासों की सराहना की प्रधानमंत्री मोदी ने पर्यावरण और जल संरक्षण के संदर्भ में बेंगलुरु के इंजीनियर कपिल शर्मा के प्रयासों की सराहना की, जिन्होंने स्थानीय लोगों और निगमों की मदद से शहर की 40 कुओं और 6 झीलों का कायाकल्प किया है। पीएम मोदी ने कहा, बेंगलुरु को झीलों का शहर कहा जाता है, और इंजीनियर कपिल शर्मा इन झीलों को नया जीवन देने का अभियान शुरू किया है। उनकी टीम ने बेंगलुरु और आसपास के इलाकों में 40 कुओं और 6 झीलों का कायाकल्प किया है। उन्होंने अपने इस मिशन में निगमों और स्थानीय लोगों को भी शामिल किया, जो कि बहुत ही खास बात है। अधिक उपयुक्त हैं भारतीय नस्ल के कुत्ते प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर देशवासियों से भारतीय नस्ल के कुत्तों को अपनाने की अपील की। यहां उन्होंने कहा, कि करीब पांच वर्ष पहले मैंने मन की बात में यह आग्रह किया था कि लोग भारतीय नस्ल के कुत्तों को अपनाएं, क्योंकि ये हमारे परिवेश और परिस्थितियों के अनुरूप अधिक उपयुक्त हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि बीएसएफ और सीआरपीएफ जैसी सुरक्षा एजेंसियों ने भी अब अपने दस्तों में भारतीय नस्ल के श्वानों की संख्या बढ़ाई है। मन की बात कार्यक्रम के अंत में प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से कहा कि हम सब मिलकर आत्मनिर्भर भारत की दिशा में हर कदम आगे बढ़ाएं। स्वदेशी अपनाएं, स्थानीय को बढ़ावा दें और देश की संस्कृति, समाज और प्रकृति के संतुलन को बनाए रखें। हिदायत/ईएमएस 26अक्टूबर25