राज्य
26-Oct-2025


भोपाल(ईएमएस)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने महान स्वतंत्रता सेनानी गणेश शंकर विद्यार्थी जयंती पर उनका पुण्य स्मरण कर नमन किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि अपनी निर्भीक लेखनी एवं प्रखर देशप्रेमी विचारों से राष्ट्र चेतना जागृत करने वाले पत्रकारिता के पुरोधा श्रद्धेय गणेश शंकर विद्यार्थी का निडर व्यक्तित्व, अटूट राष्ट्र भक्ति और जनसेवा के प्रति समर्पण सदैव देशवासियों को कर्तव्यनिष्ठा और साहस की प्रेरणा देता रहेगा। हरि प्रसाद पाल / 26 अक्टूबर, 2025