वर्कशॉप में शामिल होने ऑनलाइन पंजीयन 28 अक्टूबर तक भोपाल(ईएमएस)। मध्यप्रदेश के 70वें स्थापना दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, मध्यप्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग और आईआईटी इंदौर के संयुक्त तत्वावधान में ‘ड्रोनटेक वर्कशॉप और एक्सपो – 2025’ का आयोजन किया जा रहा है। दो दिवसीय कार्यक्रम 30 और 31 अक्टूबर 2025 को एमपीसीएसटी परिसर, नेहरू नगर, भोपाल में आयोजित होगा। वर्कशॉप के लिए ऑनलाइन पंजीयन 28 अक्टूबर तक किया जायेगा। पंजीकरण के लिए प्रतिभागी https://mpcstnature.com/Registration-form पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक प्रतिभागी डॉ. सुनील गर्ग (मो. 9981592693) से सीधे संपर्क कर सकते हैं। सीटें सीमित हैं, इसलिये चयन ‘फर्स्ट कम, फर्स्ट सर्व’ के आधार पर किया जाएगा। प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। वर्कशॉप स्कूल (कक्षा 6 से 12) के विद्यार्थियों, कॉलेज छात्रों एवं शोधार्थियों को ड्रोन प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने और नवाचार के नए अवसरों को जानने का अवसर प्रदान करेगी। वर्कशॉप के दौरान हैंड्स-ऑन ड्रोन निर्माण कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें प्रतिभागी ड्रोन असेंबली, उड़ान नियंत्रण तथा सिम्युलेटर आधारित उड़ान प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। ड्रोन प्रौद्योगिकी के प्रसिद्ध विशेषज्ञ प्रतिभागियों की जिज्ञासाओं का समाधान करेंगे। वर्कशॉप के साथ ड्रोन प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें नवीनतम ड्रोन तकनीक, अनुप्रयोगों और नवाचारों का प्रदर्शन होगा। यह कार्यक्रम भारत में तेजी से विकसित हो रहे मानवरहित हवाई प्रणाली (UAS) इकोसिस्टम को समझने और उद्योग विशेषज्ञों एवं नवाचारकों से सीधे संवाद का अवसर प्रदान करेगा। हरि प्रसाद पाल / 26 अक्टूबर, 2025