अंतर्राष्ट्रीय
28-Oct-2025
...


मॉस्को (ईएमएस)। रूस-अमेरिका के बीच यूक्रेन युद्ध को खत्म करने की उम्मीदों पर फिर से झटका लगा है। रूसी राष्‍ट्रपति के प्रवक्‍ता दिमित्री पेस्कोव ने दो टूक कहा, ‘राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन मीटिंग सिर्फ मीटिंग के लिए नहीं करते। उन्‍हें वक्‍त बर्बाद करना बिल्‍कुल पसंद नहीं, मतलब बिना तैयारी के कोई भी मीटिंग बेकार है। इसलिए विदेशमंत्री सर्गेई लावरोव और अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो को तैयारी का आदेश दिया है। प्रॉसेस जटिल है। उन्‍होंने कहा, पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मीटिंग कैंसल होने की बात गलत है, क्योंकि अभी तक तारीख तय नहीं थीं। क्रेमलिन की ये ताजा प्रतिक्रिया उस वक्त आई हैं, जब ट्रंप ने कहा कि मीटिंग ‘वेस्ट ऑफ टाइम’ होगी। लेकिन रूस का ये स्टैंड इशारा दे रहा कि पुतिन किसी भी कीमत पर झुकने के लिए तैयार नहीं। वे अपनी पुरानी शर्तों पर कायम हैं। यूक्रेन की डी-मिलिटराइजेशन करना होगा। डोनबास पुतिन अब नहीं छोड़ने वाले और नाटो का यूक्रेन तक विस्‍तार उन्‍हें बिल्‍कुल पसंद नहीं है। शुरुआत अगस्त में हुई जब अलास्का के एंकरेज में ट्रंप-पुतिन की पहली समिट हुई। वहां दोनों ने यूक्रेन पर बात की। ट्रंप ने कहा, मैं युद्ध 24 घंटे में खत्म कर दूंगा। पुतिन ने शांति की बात मानी, लेकिन शर्तें रखीं। 16 अक्टूबर को ट्रंप ने ऐलान किया, दो हफ्तों में बुडापेस्ट में दूसरी मीटिंग होगी। पहले लावरोव-रूबियो बात करने वाले है। लेकिन 21 अक्टूबर को ही ट्रंप ने यू-टर्न ले लिया। व्हाइट हाउस ने कहा, तुरंत किसी मीटिंग का कोई प्‍लान नहीं। रूस ने तुरंत इस खबर को फर्जी न्‍यूज बताया। लेकिन पेस्कोव ने माना, डेट सेट ही नहीं था। उन्‍होंने लिखा, कैंसलेशन गलत, लेकिन ओवरनाइट नहीं हो सकता। ज्यादा नाइट्स चाहिए? फिर लावरोव ने रूबियो से फोन पर बात की, लेकिन शर्तों पर अड़े रहे। बात दें कि पुतिन के हामी नहीं भरने पर ट्रंप खफा हो गए। उन्‍होंने रूस की सबसे बड़ी दो तेल कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस पर पेस्कोव ने कहा, ये अनफ्रेंडली स्टेप है। रिश्तों को नुकसान पहुंचाता है। ट्रंप के बयानों के बावजूद, हमारे हित अच्छे रिश्ते बनाना है। आशीष/ईएमएस 28 अक्टूबर 2025