 
                            - सेंसेक्स 153 अंक फिसलकर 84,625 पर, निफ्टी भी फिसला मुंबई (ईएमएस)। वैश्विक बाजारों से मिलेजुले संकेतों की वजह से मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। सुबह के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स ने 84,625.71 अंक पर शुरुआत की, जो पिछले बंद से 153.13 अंक नीचे था। इसी तरह निफ्टी 50 ने 25,939.95 के स्तर पर ओपनिंग की और इसमें 0.1 फीसदी की गिरावट देखी गई। निफ्टी बैंक भी कमजोर शुरुआत के साथ 58,006.55 अंक पर खुला, जो 0.18 फीसदी की गिरावट दिखा रहा है। वहीं पिछले दिन सोमवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 566.96 अंक उछलकर 84,778.84 अंक पर बंद हुआ, जबकि 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 170.90 अंक की बढ़त के साथ 25,966.05 पर बंद हुआ। भारतीय शेयर बाजार की दिशा कई कारणों से प्रभावित हो रही है। सितंबर महीने के मैन्युफैक्चरिंग और इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन के ताजा आंकड़े, निफ्टी 50 फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस की महीने की आखिरी एक्सपायरी और कंपनियों के तिमाही नतीजे बाजार की चाल तय कर रहे हैं। इसके अलावा, विदेशी बाजारों से मिले मिले-जुले संकेत भी सेंसेक्स और निफ्टी की दिशा को प्रभावित कर रहे हैं। टॉप गेनर्स में टाटा स्टील 0.74 फीसदी की बढ़त के साथ 177.90 रुपये पर, भारती एयरटेल 0.48 फीसदी की बढ़त के साथ 2091 रुपये पर और एलएंडटी 0.47 फीसदी बढ़कर 3943 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। इसके अलावा एसबीआई 0.45 फीसदी, टाइटन 0.44 फीसदी, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.40 फीसदी, पावरग्रिड 0.33 फीसदी, एचसीएल टेक 0.33 फीसदी, मारुति 0.31 फीसदी, टेक महिंद्रा 0.27 फीसदी, अदाणी पोर्ट्स 0.27 फीसदी और आईटीसी 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे थे। दूसरी ओर, टॉप लूजर्स में आईसीआईसीआई बैंक 0.88 फीसदी की गिरावट के साथ सबसे कमजोर रहा। इसके अलावा एशियन पेंट्स 0.46 फीसदी, बजाज फाइनेंस 0.44 फीसदी, बीईएल 0.29 फीसदी, बजाज फिनसर्व 0.27 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.25 फीसदी, सन फार्मा 0.16 फीसदी, टीसीएस 0.11 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 0.09फीसदी, इंफोसिस 0.08 फीसदी और रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.04 फीसदी नीचे कारोबार कर रहे थे। वहीं एशिया-प्रशांत क्षेत्र के ज्यादातर बाजार मंगलवार को गिरावट में रहे। नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, जापान का निक्केई 0.25 फीसदी गिरा, टॉपिक्स इंडेक्स 0.49 फीसदी नीचे आया, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.4 फीसदी टूटा, और ऑस्ट्रेलिया का एएसएक्स 200 0.31 फीसदी कमजोर हुआ। सतीश मोरे/28अक्टूबर ---