क्षेत्रीय
28-Oct-2025
...


कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिलान्तर्गत बालकोनगर थाना पुराना रिस्दा में मूलतः अफरीद (जांजगीर-चांपा) निवासी किराए पर रह बालको प्लांट में ठेका मजदूरी करता है। उक्त निवास स्थान पर रात में मां के साथ खाट में सोई 3 वर्षीय बच्ची सुबह मृत अवस्था में मिली। पिता ने रात में बच्ची की तबीयत खराब होने के बाद मृत्यु होना बताया। पुलिस मामले को संदिग्ध मान जांच कर रही है। बताया जा रहा हैं की सुबह 6 बजे वह 3 वर्षीय बेटी को लेकर बालको चिकित्सालय पहुंचा, जहां चिकित्सक ने परीक्षण उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पहुंचकर परिजनों का बयान लिया। आगे की कार्यवाही जारी हैं।