क्षेत्रीय
28-Oct-2025
...


पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा! दंतेवाड़ा(ईएमएस)। जिले के बचेली थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। घर में सो रहे युवक की गला रेतकर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने 13 दिन बाद गिरफ्तार कर लिया है। चौंकाने वाली बात यह है कि हत्यारा मृतक का करीबी दोस्त और उसी गांव का निवासी निकला। घटना 14 अक्टूबर की है। मंझारपारा गांव में नवाखाई पर्व के पहले दिन खाने-पीने का कार्यक्रम चल रहा था। उसी रात गांव का राजू कर्मा अपने घर के आंगन में सोया हुआ था। तड़के करीब सुबह 4 बजे, उसकी पत्नी की नींद खुली तो उसने देखा कि पति खून से लथपथ पड़ा है और उसका गला किसी धारदार हथियार से कटा हुआ है। उसकी चीख सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए और सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची टीम ने जांच शुरू की और पोदिया कर्मा नामक ग्रामीण पर शक जताया। पुलिस ने जब पोदिया को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने कबूल किया कि उसने ही राजू की हत्या की। आरोपी ने बताया कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद उसने गुस्से में रात को घर में घुसकर लोहे के धारदार हथियार से गला रेत दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसपी दंतेवाड़ा ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया गया है और आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)28 अक्टूबर 2025