प्रदेशभर में छठ महापर्व का भव्य समापन, श्रद्धा का सैलाब उमड़ा! जशपुर(ईएमएस)। छठ महापर्व के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मंगलवार सुबह अपनी पत्नी कौशल्या साय के साथ कुनकुरी के छठ घाट पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री दंपती ने पारंपरिक वेशभूषा में सूपा सिर पर रखकर घाट तक पैदल पहुंचते हुए पूजा-अर्चना की और उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की कामना की। छठ पूजा के समापन पर प्रदेशभर में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत नजारा देखने को मिला। बलौदाबाजार से लेकर बस्तर तक छठ घाटों पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। व्रती महिलाओं के साथ बड़ी संख्या में पुरुष और बच्चे भी पूजा में शामिल हुए। हालांकि आसमान में बादलों की वजह से कुछ देर तक सूर्य दर्शन में दिक्कत हुई, मगर आस्था और उत्साह में कोई कमी नहीं आई। महिलाएं घंटों तक जल में खड़ी रहीं और उगते सूर्य को अर्घ्य देकर 36 घंटे के निर्जला व्रत का समापन किया। छठ मइया के जयकारों से घाटों पर भक्ति और उल्लास का माहौल गूंज उठा। व्रती महिलाओं ने संतान सुख, दीर्घायु और पारिवारिक समृद्धि की कामना के साथ अपना व्रत पूरा किया। सत्यप्रकाश(ईएमएस)28 अक्टूबर 2025