राज्य
28-Oct-2025
...


लखनऊ,(ईएमएस)। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती बुधवार को लखनऊ में पार्टी के ‘मुस्लिम समाज भाईचारा संगठन’ की विशेष मंडल स्तरीय बैठक को संबोधित करेंगी। यह बैठक सुबह 11 बजे 12-मॉल एवेन्यू स्थित पार्टी मुख्यालय में होगी। बसपा की ओर से जारी बयान के अनुसार, यह बैठक मुस्लिम समाज के बीच पार्टी की पकड़ मजबूत करने के उद्देश्य से बुलाई गई है। बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता और संगठन के पदाधिकारी शामिल होंगे। पार्टी ने बताया कि मायावती मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण (एसआईआर) से जुड़े चुनाव आयोग के निर्देशों पर भी चर्चा करेंगी। गौरतलब है कि बसपा ने इसी महीने 9 अक्टूबर को पार्टी संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि पर विशाल जनसभा की थी, जिसके बाद से संगठन ने समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़ाव बढ़ाने के लिए अलग-अलग बैठकों की श्रृंखला शुरू की है। मायावती का यह कार्यक्रम 2027 विधानसभा चुनावों की रणनीतिक तैयारी के रूप में देखा जा रहा है। हिदायत/ईएमएस 28अक्टूबर25