राज्य
28-Oct-2025
...


छतरपुर (ईएमएस)। आज शीलिंग पब्लिक स्कूल में चित्रकूट नेत्र चिकित्सालय के सहयोग से नेत्र जाँच शिविर आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 300 विद्यार्थियों ने भाग लिया।इस शिविर में किंडरगार्टन से लेकर कक्षा बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं की नेत्र जाँच की गई। चित्रकूट नेत्र चिकित्सालय से पधारे प्रदीप कुमार मिश्रा एवं उनकी टीम ने विद्यार्थियों की नेत्र जाँच की तथा नेत्र स्वास्थ्य से संबंधित महत्वपूर्ण सुझाव एवं सावधानियाँ प्रदान कीं। जाँच के दौरान 13 विद्यार्थियों को चश्मे (Spectacles) की आवश्यकता पाई गई, जिन्हें शीघ्र ही चश्मे उपलब्ध कराए जाएंगे। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक संजीव नगरिया, प्रधानाचार्या ख्याति गौतम, उप-प्रधानाचार्या मीनाक्षी शुक्ला, नम्रता लोधी, प्राची बुंदेला, समीक्षा तिवारी, मोहिनी खरे तथा अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे। विद्यालय परिवार ने इस सफल आयोजन हेतु चित्रकूट नेत्र चिकित्सालय की टीम, निदेशक महोदय, समस्त शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।