राष्ट्रीय
28-Oct-2025
...


जयपुर के पास हाईटेंशन लाइन से टकराई बस में लगी आग फिर सिलेंडरों में हुए धमाके जयपुर,(ईएमएस)। राजस्थान की राजधानी जयपुर के पास मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की जान चली गई और 10 से ज्यादा लोग बुरी तरह झुलस गए। हादसा तब हुआ जब मजदूरों को लेकर जा रही एक बस हाईटेंशन बिजली की लाइन के संपर्क में आ गई, जिससे बस में आग लग गई। बस में रखे गैस सिलेंडरों में भी धमाके हुए, जिससे आग और तेज फैल गई। यह दर्दनाक घटना जयपुर से करीब 50 किलोमीटर दूर मनोहरपुर इलाके में होना बताया गया है। यहां बताते चलें कि पिछले 15 दिनों में यह देश का पांचवां बड़ा बस हादसा है, जिसने सड़क सुरक्षा और ओवरलोड वाहनों पर निगरानी को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। बस में आग और धमाके होने को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था, कि बस जैसे ही बिजली की तारों के नीचे से गुजरी, उसमें तेज धमाके के साथ आग भड़क उठी। अंदर बैठे यात्री बाहर निकलने की कोशिश करने लगे, लेकिन आग इतनी तेज थी कि कई लोग झुलस गए। हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और जान जोखिम में डालकर कई लोगों को बस से बाहर निकाला। बस में करीब 25 मजदूर सवार थे, जो उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से ईंट भट्टे पर काम करने के लिए टोडी गांव जा रहे थे। हादसे में तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, मृतकों में नसीम (50) पुत्र अली हुसैन और उनकी बेटी सहीनम (20) शामिल हैं, जबकि तीसरे मृतक की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। झुलसे 10 से अधिक मजदूरों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है। इन्हें जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में रेफर किया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर जितेंद्र सोनी, पुलिस अधीक्षक, और सिविल डिफेंस की टीमें मौके पर पहुंचीं। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने मिलकर करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ग्रामीणों का कहना है कि बस में 5 से ज्यादा सिलेंडर रखे थे, जिनमें एक-एक कर धमाके होते रहे। विस्फोट की आवाज कई किलोमीटर तक सुनाई दी। जिला प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने और घायलों के इलाज की पूरी व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। हिदायत/ईएमएस 28अक्टूबर25