राष्ट्रीय
28-Oct-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 4 दिवसीय छठ पर्व के समापन पर श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं देकर कहा कि इस दौरान भारत की भव्य परंपरा की दिव्य झलक देखने को मिली। मंगलवार को भगवान सूर्यदेव को प्रात:कालीन अर्घ्य के साथ महापर्व छठ के शुभ समापन पर व्रतियों और श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट में कहा कि चार दिवसीय अनुष्ठान के दौरान छठ पूजा की हमारी भव्य परंपरा के दिव्य दर्शन हुए। उन्होंने कामना की कि छठी मइया की असीम कृपा से सभी का जीवन सदैव आलोकित रहे। उत्सव शुरू होने से पहले और तीसरे दिन भी, प्रधानमंत्री मोदी ने नागरिकों से छठ पूजा के गीतों को साझा करने और त्यौहार के दौरान उन्हें और भी ज़्यादा प्रचारित करने का आग्रह किया था। उन्होंने डूबते सूर्य को अर्घ्य देने की परंपरा को अत्यंत अनूठी बताया और सभी के लिए सुख, समृद्धि और सफलता की कामना की थी। आशीष दुबे / 28 अक्टूबर 2025