अंतर्राष्ट्रीय
28-Oct-2025


पाकिस्तान के पूर्व राजदूत का तंज, ट्रंप की चापलूसी का ओलंपिक खेल नई दिल्ली (ईएमएस)। ऑपरेशन सिंदूर के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की गुड बुक्स में आने की कोशिश कर रहे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने फिर से ट्रंप की तारीफ की है। पाक पीएम ने थाईलैंड और कंबोडिया के बीच हुए सीजफायर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए ट्रंप की सोशल मीडिया पर सराहना की। शहबाज के पोस्ट पर अमेरिका में पाकिस्तान के पूर्व राजदूत हुसैन हक्कानी ने तीखा कटाक्ष कर दिया है। पीएम शरीफ ने पोस्ट में लिखा, थाईलैंड और कंबोडिया के बीच केएस समझौते, गाजा शांति प्लान के माध्यम शांति को आगे बढ़ाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका और मध्य पूर्व तथा दक्षिण एशिया में शांति और स्थिरता के लिए उनके दृढ़ प्रयासों के लिए राष्ट्रपति ट्रंप की मैं तहे दिल से सराहना करता हूँ, जिससे दुनिया भर में लाखों लोगों की जान बच रही है। शहबाज के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देकर हक्कानी ने कहा कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री अभी भी उस मामले में आगे चल रहे हैं जिसे भारतीय अमेरिकी पत्रकार फरीद जकारिया ने ट्रंप की चापलूसी का ओलंपिक खेल बताया था। उनके पोस्ट को कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी रीपोस्ट किया। हाल के दिनों में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शरीफ कई मौकों पर ट्रंप की तारीफ करते दिखे हैं। मिस्त्र में हुए गाजा शिखर शांति सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति की तारीफ कर शरीफ ने उन्हें शांति पुरुष बताया था। साथ ही, इस बात पर जोर दिया था कि पाकिस्तान ने ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकित किया है। शरीफ के तारीफ करने से ट्रंप भी काफी खुश नजर आए थे। मिस्त्र में उन्होंने पाकिस्तानी पीएम के भाषण खत्म करने के बाद मजाक में कहा था कि अब यह ऐसा है कि हम घर जा सकते हैं। हालांकि सोशल मीडिया यूजर्स ने पाकिस्तानी पीएम की इस चापलूसी का भरपूर मजाक उड़ाया था। कई यूजर्स ने शरीफ के भाषण की आलोचना कर कहा था कि अमेरिकी राष्ट्रपति कि अति से ज्यादा तारीफ करके शरीफ ने पाकिस्तान का मजाक उड़ाया है। वहीं एक यूजर ने कहा था कि अगर ट्रंप की तारीफ करने का कोई ओलंपिक होता, तब पाकिस्तान पीएम उसमें प्रथम आते। आशीष दुबे / 28 अक्टूबर 2025