अंतर्राष्ट्रीय
29-Oct-2025


वॉशिंगटन,(ईएमएस)। अमेरिका में संघीय सरकार के दूसरे सबसे लंबे ‘शटडाउन’ को खत्म करने का दबाव अब बढ़ता जा रहा है। लाखों अमेरिकी हर रोज खाद्य सहायता खोने, सरकारी कर्मचारियों को वेतन ना मिलने और हवाई अड्डों पर बढ़ती देरी जैसी कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। वहीं संसद में डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन अपनी-अपनी स्थिति पर अड़े हुए हैं। उपराष्ट्रपति जेडी. वेंस की मध्यस्थता की कोशिशों के बावजूद जल्द समाधान की संभावना नहीं दिख रही है। अब हाल ही में देश के सबसे बड़े संघीय कर्मचारी संघ ‘अमेरिकन फेडरेशन ऑफ गवर्नमेंट एम्प्लॉइज’ के अध्यक्ष एवरेट केली ने तुरंत वित्त पोषण विधेयक पारित करने की अपील की है ताकि कर्मचारियों को पूरा वेतन मिल सके। केली ने कहा है, ‘‘अब साफ-सुथरा प्रस्ताव पारित कर शटडाउन को खत्म किया जाए, आधे-अधूरे कदम नहीं चलने वाले है। बहरहाल डेमोक्रेटिक सांसद अभी पीछे हटने को तैयार नहीं हैं, खासकर वे जिनके राज्यों में अधिक सरकारी कर्मचारी हैं। वर्जीनिया के सीनेटर टिम केन ने कहा कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति के आवास एवं कार्यालय वाइट हाउस से कर्मचारियों की बड़े पैमाने पर छंटनी रोकने की प्रतिबद्धता चाहते हैं। डेमोक्रेट्स चाहते हैं कि स्वास्थ्य बीमा (एफोर्डेबल केयर एक्ट) के तहत मिलने वाली सब्सिडी बढ़ाई जाए। इधर ‘शटडाउन’ बढ़ने से स्थिति और गंभीर हो रही है। एक ओर जहां करीब 13 लाख सैनिकों को शुक्रवार तक वेतन न मिलने का खतरा है, वहीं दूसरी तरफ करीब 4.2 करोड़ अमेरिकियों को मिलने वाली खाद्य सहायता भी शुक्रवार के बाद ठप पड़ सकती है। इस बीच अमेरिकी हवाई को यात्रा भी संकट बढ़ता जा रहा है। सोमवार को देश भर में करीब 7,000 उड़ानें विलंबित रहीं। जानकारी के मुताबिक शट डाउन की वजह से करीब 13,000 हवाई यातायात नियंत्रकों और 50,000 परिवहन सुरक्षा प्रशासन के अधिकारियों को बिना वेतन के काम करना पड़ रहा है। आशीष/ईएमएस 29 अक्टूबर 2025