वाराणसी (ईएमएस)। चिकित्सा संकाय, आयुर्विज्ञान संस्थान, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) की प्रोफेसर डॉ. जया चक्रवर्ती को रॉयल कॉलेज ऑफ फिज़िशियन (लंदन) की प्रतिष्ठित फेलोशिप (FRCP) के लिए निर्वाचित किया गया है। उन्होंने यह फेलोशिप लंदन में आयोजित एक गरिमामयी समारोह में प्राप्त की, जो चिकित्सा क्षेत्र, नैदानिक अनुसंधान एवं चिकित्सा शिक्षा में उनके उत्कृष्ट योगदान की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकृति है। रॉयल कॉलेज ऑफ फिज़िशियन (लंदन) की फेलोशिप विश्वभर के चिकित्सकों को प्रदान किए जाने वाले सर्वोच्च सम्मानों में से एक है, जो चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्टता एवं नेतृत्व को मान्यता देती है। डॉ. चक्रवर्ती की यह उपलब्धि आयुर्विज्ञान संस्थान एवं बनारस हिंदू विश्वविद्यालय परिवार के लिए गर्व का विषय है। डॉ. नरसिंह राम/ईएमएस/28/10/2025