सीहोर से 40 किलोमीटर दूर अहमदपुर- दोराहा सीहोर (ईएमएस)। अहमदपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बन रहे नवीन भवन का निर्माण कार्य शुरू से ही सवालों के घेरे में आ गया है। अनुमानित 3 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस भवन में अभी तक काम पूरा भी नहीं हुआ है कि जगह-जगह घटिया निर्माण और भ्रष्टाचार की पोल खुलने लगी है। स्थानीय ग्रामीण के अनुसार, निर्माणाधीन भवन की छत पर स्पष्ट दरारें दिखाई दे रही हैं, जो निर्माण सामग्री की गुणवत्ता और कार्यप्रणाली पर गंभीर प्रश्न खड़े करती हैं। बिल्डिंग अभी उपयोग के लिए तैयार नहीं हुई है, लेकिन उसमें आई दरारें स्पष्ट तौर पर बड़े घोटाले की ओर इशारा कर रही हैं अस्पताल परिसर में टूटे पाइप काली मिट्टी का उपयोग कर अस्पताल परिसर में पेपर ब्लॉक बिछाई जा रहे हैं पहली बारिश में घटिया निर्माण की पेपर ब्लॉकों ने पोल खोल दी है हल्की हरीश के कारण पेपर ब्लॉक जगह-जगह बैठक का गए हैं पेपर ब्लॉक को छत पर पड़ी दरारों से साफ जाहिर होता है कि अस्पताल परिसर में किस तरह से अनियमिता कर ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य किया गया है ठेकेदार कर रहा मरम्मत का दिखावा..... मामले को सार्वजनिक होने से रोकने और अपनी नाकामी छुपाने के लिए, उप-ठेकेदार आनन-फानन में दरारों को ढकने और मरम्मत का कार्य करवा रहा है ग्रामीणों का कहना है कि यह मरम्मत केवल दिखावा है ताकि बिल्डिंग की खराब स्थिति पर पर्दा डाला जा सके और सरकारी फंड का दुरुपयोग छिपाया जा सके। स्वास्थ्य विभाग और निर्माण एजेंसी की यह लापरवाही भविष्य में नवीन भवन निर्माण मरीजों और स्टाफ के लिए बड़ा खतरा बन सकती है। यह नया भवन बनने से पहले ही जर्जर होता दिख रहा है। अहमदपुर के जागरूक नागरिकों ने इस पूरे निर्माण कार्य की उच्च-स्तरीय जाँच की मांग की है। उनका कहना है कि इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों, मुख्य ठेकेदार और उप-ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि जनता के पैसे से हो रहे भ्रष्टाचार को रोका जा सके बाउंड्री वॉल की गिरने लगी सीमेंट..... अस्पताल परिसर को कवर करने के लिए चारों ओर बाउंड्री बाल बनाई गई है बाउंड्री वॉल पूरी तरह से कंप्लीट हो गई है बाउंड्री बाल की जगह-जगह से सीमेंट गिरने लगी है टूटी बाउंड्रीवाल बया कर रही है कि किस तरह से बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य किया गया है... पानी की निकासी के टूटने लगे पाइप दुर्दशा कर रहे बया.... निर्माण बिल्डिंग में पानी की निकासी के लिए पाइप का उपयोग किया गया है बिल्डिंग बनकर कंप्लीट हो गई है लोकार्पण का इंतजार कर रही है लोकार्पण पर हुआ नहीं लेकिन पाइप टूटने लगे, करोड़ों की बिल्डिंग के पाइप लोकार्पण से पहले टूटने लगे हैं राहुल मालवीय/ईएमएस/28/10/2025