राज्य
28-Oct-2025
...


सतना,(ईएमएस)। मध्य प्रदेश के सतना जिले में सोमवार और मंगलवार की दरमियानी देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। मुंबई (एलटीटी) से भागलपुर जा रही एलटीटी भागलपुर एक्सप्रेस (12336) चलती ट्रेन के दौरान दो हिस्सों में टूट गई। घटना सतना-मानिकपुर रेलखंड के मझगवां और ठिकरिया स्टेशनों के बीच रात करीब 2:54 बजे हुई। हादसे की वजह ट्रेन की कपलिंग टूटना बताई गई है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, एस-1 कोच की कपलिंग टूटने से ट्रेन का जनरल कोच और उससे जुड़ा गार्ड यान अलग हो गया। उस समय ट्रेन करीब 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी, जिससे बड़ा हादसा टल गया। किसी के हताहत या घायल होने की कोई खबर नहीं है। घटना की सूचना मिलते ही एरिया मैनेजर नरेश सिंह, स्टेशन मास्टर अब्दुल मतीन, आरपीएफ, जीआरपी और कोच एंड वैगन की तकनीकी टीम मौके पर पहुंची। जांच में पाया गया कि एस-1 कोच की कपलिंग जर्जर होकर टूट गई थी। इसे ट्रेन से अलग कर दिया गया और उसमें बैठे यात्रियों को अन्य कोचों में सुरक्षित स्थानांतरित किया गया। करीब चार घंटे की मरम्मत और निरीक्षण के बाद ट्रेन को गंतब्य के लिए रवाना कर दिया गया। इस दौरान यात्रियों में थोड़ी देर अफरा-तफरी रही, लेकिन स्थिति जल्द ही नियंत्रण में आ गई। घटन को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने तकनीकी जांच के आदेश दिए हैं। प्रारंभिक रिपोर्ट में कपलिंग की खराबी मुख्य कारण मानी जा रही है, हालांकि मेंटेनेंस में लापरवाही की भी जांच की जाने की बात कही जा रही है। हिदायत/ईएमएस 28अक्टूबर25