मुंबई (ईएमएस)। हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन यूएफसी 321 फाइट नाइट में नजर आईं, जहां उनके साथ अभिनेता वरुण धवन और उनके कथित बॉयफ्रेंड कबीर बहिया भी मौजूद थे। एक्ट्रेस कृति ने इस इवेंट की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर साझा कीं, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। फैंस जहां उनके लुक और स्टाइल की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कबीर के साथ उनकी केमिस्ट्री ने उनके अफेयर की खबरों को एक बार फिर हवा दे दी है। कृति सेनन ने फाइट नाइट के दौरान कैमोफ्लाज प्रिंट जैकेट और बैगी डेनिम में बेहद स्टाइलिश लुक अपनाया था। वहीं, कबीर बहिया व्हाइट टी-शर्ट के ऊपर मौवे जैकेट में नजर आए, जबकि वरुण धवन वाइन-रेड जैकेट और ब्लैक पैंट में काफी स्मार्ट दिखे। तस्वीरों में कृति दोनों के बीच बैठी नजर आईं, और एक तस्वीर में वह कबीर के साथ मुस्कुराते हुए पोज देती दिखीं। इन पलों ने फैंस के बीच यह अटकलें तेज कर दीं कि दोनों के बीच दोस्ती से बढ़कर कुछ चल रहा है। कृति ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “अबू धाबी में फाइट नाइट एनर्जी! इन दोनों के साथ यूएफसी 321 का पागलपन देखकर रोमांचित हूं।” उनके इस कैप्शन ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। कई यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में लिखा कि कृति और कबीर की जोड़ी काफी प्यारी लग रही है, वहीं कुछ फैंस ने पूछा कि क्या यह रिश्ता अब ऑफिशियल होने वाला है। गौरतलब है कि दोनों को इससे पहले भी कई बार साथ देखा गया है खासतौर पर कृति के घर पर आयोजित दिवाली पार्टी में, जहां दोनों की नजदीकियां चर्चा का विषय बन गई थीं। इवेंट के दौरान वरुण धवन और कृति सेनन की दोस्ती भी आकर्षण का केंद्र रही। दोनों ने फिल्म भेड़िया में साथ काम किया था और तब से उनकी बॉन्डिंग काफी मजबूत रही है। फाइट नाइट के दौरान दोनों ने कैमरे के लिए पोज दिए और जमकर मस्ती की, जिससे फैंस को उनकी ऑनस्क्रीन कैमिस्ट्री की याद आ गई। हालांकि कृति सेनन और कबीर बहिया ने अब तक अपने रिश्ते पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन दोनों को बार-बार साथ देखने से यह अटकलें और तेज हो गई हैं कि बॉलीवुड में एक नया कपल सामने आने वाला है। वर्कफ्रंट की बात करें तो कृति सेनन जल्द ही आनंद एल राय के निर्देशन में बनी फिल्म तेरे इश्क में में अभिनेता धनुष के साथ नजर आएंगी। यह फिल्म 28 नवंबर को रिलीज होगी। सुदामा/ईएमएस 29 अक्टूबर 2025