ट्रेंडिंग
29-Oct-2025
...


पीलीभीत,(ईएमएस)। बीती रात एक सड़क हादसे में तीन लोगों की जान चली गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा इतना भीषण था कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए और तीनों शव केबिन में फंस गए। घटना थाना गजरौला से महज 200 मीटर की दूरी पर असम हाईवे पर हुई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप पूरी तरह चकनाचूर हो गई। तीनों सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने जेसीबी की मदद से केबिन काटकर शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक, मंगलवार देर रात एक ट्रक और पिकअप पीलीभीत से पूरनपुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से पूरनपुर की ओर से आ रही एक डीसीएम गाड़ी से उनकी भिड़ंत हो गई। ओवरटेक करने के दौरान पिकअप पहले ट्रक के पिछले हिस्से से टकराई और फिर डीसीएम से जा भिड़ी। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने तीनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचना दी जा रही है और हादसे के कारणों की जांच चल रही है। देर रात तक मलबा हटाने के बाद हाईवे पर यातायात सामान्य कर दिया गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक, इस मोड़ पर आए दिन हादसे होते रहते हैं। सड़क संकरी और अंधेरी होने के कारण वाहनों की टक्कर की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। मृतकों की पहचान पिकअप चालक पंकज (35) पुत्र संत कुमार, निवासी नाहिल पुवायां, जिला शाहजहांपुर, और राजेंद्र कुमार पुत्र रामलाल, निवासी रामनगर कॉलोनी बंडा, के रूप में हुई है। तीसरे मृतक की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। डीसीएम चालक संदीप विश्वकर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। वीरेंद्र/ईएमएस/29अक्टूबर2025 ------------------------------------