 
                            - CCTV में कैद हुई करतूत कांकेर(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से जेल प्रहरियों की दबंगई का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामूली बात पर पांच जेल प्रहरियों ने ढाबा संचालक और उसके कर्मचारियों की बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है और पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई है। जानकारी के अनुसार, यह घटना नेशनल हाइवे-30 पर स्थित राजवीर ढाबा की है। रात के समय कांकेर जिला जेल में पदस्थ पांच प्रहरी खाना खाने ढाबे पर पहुंचे थे। ढाबे का आधा शटर बंद था, फिर भी संचालक मनोज ठाकुर ने उन्हें अंदर बैठाकर भोजन परोसा। इस दौरान एक प्रहरी चप्पल पहने हुए काउंटर के अंदर चला गया। जब ढाबा संचालक और कर्मचारियों ने विनम्रता से चप्पल उतारने का अनुरोध किया, तो प्रहरी नाराज होकर लौट गया। कुछ देर बाद वही प्रहरी अपने साथियों के साथ दोबारा लौटा और हंगामा करने लगा। इसके बाद शुरू हुआ मारपीट का तांडव प्रहरियों ने ढाबा संचालक और कर्मचारियों को पटक-पटककर पीटा, थप्पड़ और लात-घूसे बरसाए। वीडियो में एक प्रहरी को कर्मचारी को थप्पड़ मारते और जमीन पर पटकते हुए साफ़ देखा जा सकता है। ढाबा संचालक मनोज ठाकुर ने बताया, हमने सिर्फ इतना कहा था कि कृपया चप्पल उतारकर काउंटर में जाएं। लेकिन उन्होंने दबंगई दिखाते हुए हंगामा किया और हम सब पर हमला कर दिया। वहीं, इस मामले में कांकेर सिटी कोतवाली थाना प्रभारी सुरेंद्र मानिकपुरी ने कहा कि इस संबंध में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। शिकायत मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।