जबलपुर सहित प्रदेशभर में मंडरा रहे बादल डरा रहे जबलपुर (ईएमएस)। तीन अलग अलग सिस्टम तथा आंध्र प्रदेश व उड़ीसा में सक्रिय चक्रवात मुंथा का आंशिक असर जबलपुर सहित पूरे प्रदेश में भी देखा जा रहा है। इसी के प्रभाव से जबलपुर के आसमान पर भी बादलों का कल से जहां डेरा जमा है वहीं ठड़ी हवाओं के साथ हल्की वारिश भी बीच बीच में हो रही है। यहीं नहींप्रदेश के अन्य शहरों में भी आंधी, बारिश और गरज-चमक का दौर बना हुआ है। अचानक मौसम में हुए इस बदलाव से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच रही हैं। कारण ध्ससन की लगभग पक चुकी फसल खेतों में उखड़ी है और यहां बादल बरसने को आतुर हैं। मौसम विभाग के अनुसार, अरब सागर में एक डिप्रेशन एक्टिव है, जिससे एक टर्फ मध्यप्रदेश के पास से गुजर रही है। वहीं, उत्तरी हिस्से में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी सक्रिय है। इस वजह से प्रदेश में बारिश का दौर चल रहा है। दूसरी ओर, तूफान मोंथा की वजह से तेज आंधी का दौर है। अगले 24 घंटे के दौरान सिस्टम का असर बढ़ेगा जिसकी वजह से कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक सिस्टम की वजह से अगले चार दिन तक प्रदेश में बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे के दौरान श्योपुर, मुरैना, बुरहानपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडौरी और अनूपपुर में तेज बारिश हो सकती है। जबलपुर सहित प्रदेश के बाकी के जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक का दौर बना रहेगा। स्थानीय मौसम कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह की आद्र्रता 88 प्रतिशत रही जबकि रात का तापमान बादलों के चलतेसामान्य से पांच डिग्री बढ़कर21. 8 डिसे. दर्ज किया गया। अजय पाठक/ईएमएस 29 अक्टूबर 2025