राज्य
29-Oct-2025


हाउसिंग बोर्ड कालोनी, महाराजपुर की घटना जबलपुर (ईएमएस)। हाल ही में मनमोहन नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर के टेंक में दो मासूम भाइयों की मौत के बाद से जहां पूरे शहर में जहां तहां खुले पड़े जानलेवा टेंकों और चेंबरों की चर्चाऐं आम हैं परंतु संबंधित जिम्मेदारों के कानों में अब भी जूं नहीं रेंग रही और इस बीच दरमियानी रात एक खुले चेंबर में मूक जानवर गिर गया। वो तो खैर रही कि उसे सुबह क्षेत्रीय लोगों ने देख लिया और जीवित ही चेंबर से बाहर निकाल लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती दरमियानी रात महाराजपुर हाउसिंग बोर्ड कालोनी के एक खुले चेंबर में अचानक वहीं वितरण कर रहा सांड़ जा गिरा। रातभर वह उसी वेंबर में दांए बांए होता रहा परंतु बाहर निकलने में सफल न हुआ। आज सुबह कुछ क्षेत्रीय लोगों की नजर उस पर पड़ गई लिहाजा उन्होंने क्षेत्रीय पार्षद को इसकी जानकारी दी और फिर सभी सांड़ को चेंबर से निकालने में जुट गए। अंतत: काफी मशक्कत के बाद सांड़ को जीवित निकालने में लोगों को सफलता मिल गई। अजय पाठक/ईएमएस 29 अक्टूबर 2025