राज्य
29-Oct-2025


जबलपुर (ईएमएस)। पनागर में आज किसानों की विभिान्न मांगों को लेकर निकाली गई ट्रैक्टर रैली और पनागर तहसील के घेराव के फलस्वरूप पनागर रीवा मार्ग पर काफी लंबा जाम लग गया जिससे घंटों वाहन फंसे रहे। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज पूर्वान्ह क्षेत्र व आसपास के सैकड़ों किसान अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर एक बड़ी ट्रैक्टर रैली लेकर पनागर तहसील का घेराव करने जमा हुए। इकिसानों के ट्रैक्टर सहित रास्ता रोके जाने से मुख्स मार्ग पर लगभग पांच किमी. का लंबा जाम लग गया। इस जाम के फलस्वरूप मुख्स मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों व वाहन चालकों को घ़टों मशक्कत झोलना पड़ी। अजय पाठक/ईएमएस 29 अक्टूबर 2025