कोरबा (ईएमएस) अग्रवाल सभा कोरबा के द्वारा संचालित श्री अग्रसेन गौ सेवा समिति के द्वारा गोधाम कनबेरी में भव्य रूप से गोपाष्टमी पर्व मनाया गया। श्री अग्रसेन गौधाम कनबेरी में आयोजित कार्यक्रम में सुबह से ही गो-गोपाल मंदिर में गो-माता की पूजा-अर्चना व हवन का कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में कटघोरा विधानसभा के विधायक प्रेमचंद पटेल व विशिष्ट अतिथि में भाजपा के पूर्व अध्यक्ष राजीव सिंग व कार्यक्रम अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी कोरबा के अध्यक्ष गोपाल मोदी उपस्थित हुये। इस अवसर पर सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा गो-गोपाल मंदिर में भगवान की पूजा-अर्चना कि गई। इस अवसर पर आयोजित मंचीय कार्यक्रम में माता माधवी देवी गौ-सेवा समिति के अध्यक्ष शंकर अग्रवाल ने अपने उदबोधन में कहा कि यह लगभग 700 से अधिक गौ-माता है हमारे द्वारा गौ-माता की सेवा में अनेकों प्रयास किये जा रहे है। उनके स्वस्थ्य, भोजन, साफ-सफाई की उचित व्यवस्था की जा रही है। इस अवसर पर अग्रवाल सभा अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल ने अपने उदबोधन में कहा कि गौ-धाम में वर्तमान में आने जाने के लिए सड़क की समस्या बनी हुई है। सड़क का निर्माण की भी कोशिश की जा रही है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित राजीव सिंह ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने आज के दिन जंगल में गाय चारने की शुरूआत की थी। उनके द्वारा गोपाष्टमी के कथा पर प्रकाश डाल गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गोपाल मोदी ने अपने उदबोधन में कहा कि आज बहुत ही पावन दिन है, अति वर्षा के बाद जब भगवान श्रीकृष्ण ने गो-वर्धन पर्वत उठाया था, तो भगवान इंद्र ने आज के दिन उससे माफी मांगी थी। आज भी हम गाय को गौ-माता कहते है, हमारे घर में पहली रोटी गौ-माता के नाम की बनाती है, हमारे हर पूजा पाठ में गौ-माता का कुछ ना कुछ उपयोग होता है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रेमचंद पटेल ने अपने उदबोधन में कहा कि हमारा सौभाग्य है गोपाष्टमी के पावन अवसर पर यहां आने का अवसर मिला है, भगवान और गौ-माता का बहुत ही गहरा संबंध में तभी तो भगवान ने अपनी लीलाओं में चाहे वे गौ-माता को चारने या उनका माखान खाने रूप में गौ-माता से संपर्क बनाया रखा है। श्री अग्रसेन गौ-धाम में आने से आनंद की अनुभूति होती है, हम सब गौ-माता की सेवा कर रहे है। इस अवसर पर गौ-धाम में एक अंतराष्ट्र्रीय सिक्को व नोटों की प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसमें अंतराष्ट्र्रीय स्तर में नोट या सिक्कों में गौ-माता का चित्र का प्रकाशन किया गया था उन सभी नोट व सिक्कों को दिखाया गया। इस संबंध में राजनांदगांव से आये हुए तेज करण जैन ने जानकारी में बताया कि वे 1985 से 146 देश के 476 नोट व 144 सिक्के जिसमें एल्युमिनियम से लेकर सोने तक के सभी सिक्कों को संग्रहण का कार्य कर रहे है, जिसका कई जगह उनके द्वारा प्रदर्शनी लगाई जा चुकी है और विभिन्न पुरूस्कार उन्हें मिल चुके है। इस अवसर पर अग्रवाल सभा के पूर्व अध्यक्ष रामसिंह अग्रवाल, सत्यनारायण बुधिया, नागरमल अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, सचिव गोपाल अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, श्री अग्रसेन गौ सेवा समिति निर्देशक आनंद किशोर अग्रवाल, अध्यक्ष जयंत अग्रवाल, उपाध्यक्ष मोहन अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल, माता माधवीदेवी गौ-सेवा समिति अध्यक्ष शंकर लाल अग्रवाल, उपाध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल, राजकुमार मोदी, अग्रवाल महिला मंडल कि अध्यक्षता श्रीमती मनीषा अग्रवाल व उनकी कार्यकारणी के सदस्यगण जिला चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष योगेश जैन व नरेन्द्र अग्रवाल व भारी संख्या में अग्रबन्धु, महिला, ग्रामवासी आदि उपस्थित थे। 30 अक्टूबर / मित्तल