कोरबा (ईएमएस) कोरबा अंचल के चौक-चौराहों पर अवैध रूप से लगे होर्डिंग्स-फ्लैक्स के खिलाफ नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते ने निकालकर जब्त किया है। उक्त कार्यवाही पश्चात राहगीरों को राहत मिली है, अब चौराहों पर सिग्नल नजर आने लगा है। उल्लेखनीय हैं की त्यौहारों के आगमन, धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन सहित मंत्री व राजनीतिक दल के प्रमुख पदाधिकारियों का जन्मदिवस के लिए शहर में चौक-चौराहों पर अवैध रूप से होर्डिंग्स-फ्लैक्स लगाया जा रहा था। शुभकामना संदेश के लिए चौराहों पर इस तरह से होर्डिंग्स-फ्लैक्स लगाए जा रहे थे कि राहगीरों को ट्रैफिक सिग्नल के बजाए वही नजर आएं। ऐसी मनमानी के कारण राहगीरों को ट्रैफिक सिग्नल नजर नहीं आता था। वहीं चौराहों पर दूसरी दिशा से आ रहे वाहनों का भी पता नहीं चलता था। इसकी वजह से राहगीर परेशान हो रहे थे। वहीं दूसरी ओर इन होर्डिंग्स और फ्लैक्स के कारण सड़क से गुजरने वालों पर खतरा भी मंडरा रहा था। 30 अक्टूबर / मित्तल